सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर के बलिहार पंचायत के बड़कागांव नगपुर गंगा घाट से पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप में तीन पादरियों को हिरासत में लिया है. ग्रामीणों के अनुसार ये पादरी झाड़-फूंक के बहाने लगभग 60 महिलाओं और पुरुषों को गंगा में स्नान करा रहे थे और हिंदू महिलाओं के मांग का सिंदूर मिटाकर क्रॉस का निशान बना रहे थे. पकड़े गए लोगों में सामुहेल, राजू मशीह एवं रविरंजन राम का नाम शामिल हैं.सामुहेल तामिलनाडु का निवासी बताया जाता है. इस मामले में गिरिराज सिंह ने नाराजगी भी जताई है. उन्होंने पादरियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
अचानक गंगा घाट पर काफी भीड़ देख जब लोग पहुंचे तो वहां मौजूद तीन पुरुष लगभग 60 से अधिक महिलाओं और पुरुषों को झाड़ फूंक के माध्यम से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर गंगा में स्नान करा रहे थे. इस दौरान तामिलनाडु से आए पादरी, महिलाओं की मांग के सिंदूर धोकर ललाट पर क्रास का निशान बना रहा था. तब मौके पर मौजूद ग्रामीणों को यह समझने में देर नहीं लगी कि हिंदू महिलाओं को बहला फुसलाकर क्रिश्चियन धर्म कबूल कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय समेत पुलिस दल गंगा घाट पहुंची. पुलिस को देखते ही मतांतरण करा रहे तीनों पादरियों ने भागने का प्रयास किया, पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर गंगा घाट से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मिटाया गया महिलाओं के मांग का सिंदूर ग्रामीणों का कहना है कि हिंदू महिलाओं की मांग में जिस सिंदूर का हिंदू धर्म में काफी महत्व है उसे झाड़ फूंक के जरिए चमत्कार का झांसा देकर उसे मिटाने की साजिश रची जा रही थी.क्रिश्चियन धर्म का प्रभुत्व बढ़ाने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा बपतिस्मा देने के नाम पर महिलाओं के मांग का सिंदूर मिटाया जा रहा था. गिरोह के सदस्यों द्वारा महिलाओं से कहा गया कि आज से आपका नवजीवन हुआ है. इसाई धर्म में बपतिस्मा एक धार्मिक अनुष्ठान है, जिससे जल के प्रयोग के साथ किसी व्यक्ति को चर्च की सदस्यता प्रदान की जाती है. दो साल पहले भी सिमरी में आया था ऐसा मामला इस घटना के दो साल पहले भी सिमरी में मतांतरण का मामला सामने आया था.उस दौरान भी लोगों ने राजू मसीह को पड़कर पुलिस के हवाले किया था, परंतु वह पुलिस को गुमराह कर बच निकला था.हालांकि, थाने में उसने बाकायदा यह लिख कर दिया था कि भविष्य में ऐसी गतिविधियां संचालित नहीं करेगा, परंतु उसने इस कार्य से नाता नहीं तोड़ा और महिलाओं को दिग्भ्रमित कर मतांतरण कराता रहा.
जमुई पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि पादरी को खोजा जाए, उसे दंडित किया जाए. हिंदुओं पर चौतरफा प्रहार हो रहा है. सरकारी, सामाजिक स्तर पर हिंदुओं को विरोध करना चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि धर्म परिवर्तन का मुहिम चल रहा है.गिरिराज सिंह ने कहा कि पहले आदिवासियों के साथ छेड़छाड़ किया गया. अब गरीबों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. अब लगता है इसके लिए कठोर कानून लाने की आवश्यकता है.विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने कहा कि महाराष्ट्र हो या झारखंड महागठबंधन वोट के लिए भारत को तहस-नहस करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं.