सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह रंगदारी मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस आरोपी को भोजपुर से अरेस्ट किया गया है. इसके बाद पटना पुलिस की टीम इसे भोजपुर से लेकर पटना आ गई है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रथम दृष्टया रंगदारी की बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है. एसएसपी ने बताया है कि किसी कार्यक्रम के विवाद को लेकर यह घटना हुई है और फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. पटना एसएसपी जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने वाले हैं.भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को देर रात धमकी भरा कॉल आया. कॉल करने वाले ने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी की मनाग की थी. दो दिनों में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली-गलाैज भी की है. अक्षरा के माेबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर और दो अलग-अलग नंबर से धमकी भरा कॉल आया.
अक्षरा सिंह के मुताबिक कॉल करने वाले ने कहा कि 50 लाख रकम दे दो . तुम्हें 2 दिन का वक्त देते हैं. अगर रकम समय पर नहीं मिला तो जान से मार देंगे. उसके बाद उन्होंने अपने एक करीबी को लिखित आवेदन देकर दानापुर थाना भेजा और शिकायत दर्ज करा दी.में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है. थाने में दिए आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया. वहीं कॉल रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई. इसके बाद कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी.