लालू यादव के करीबी CA राजेश कात्याल को ED ने दबोचा.

City Post Live

 सिटी पोस्ट लाइव : मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर ईडी की टीम ने लालू परिवार के करीबी राजेश कात्याल को धर दबोचा है. राजेश पेशे से चार्टड अकाउंटेट (सीए) है.उसका भाई अमित कात्याल भी पेशे से सीए है.ये दोनों भाई लालू प्रसाद के करीबी बताए जाते हैं.इस मामले के तार जमीन के बदले नौकरी मामले से भी जुड़ा है, क्योंकि इसी कांड में ईडी ने अमित कात्याल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ईडी सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए राजेश कात्याल के खिलाफ करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का केस है.

राजेश कात्याल पर सैकड़ो निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. इसी आरोप में ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी.अमित कत्याल और राजेश कत्याल के हरियाणा स्थित कई ठिकानों पर इसी साल मार्च महीने में छापेमारी हुई हुई थी जिसमें जांच एजेंसी ने 200 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त करने का दावा किया था. सूत्रों के अनुसार, शेल कंपनियों के जरिये कात्याल ने 400 करोड़ रुपये विदेश भेजे हैं. छापेमारी में उनके ठिकानों से दो करोड़ 41 लाख के गहने और सिक्के भी जब्त किए थे. छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर ईडी ने गुरुग्राम में 70 एकड़ जमीन और फ्लैट, मुंबई में कुछ आवासीय इकाइयां, दिल्ली में फार्म हाउस और अमित कात्याल और उनकी कंपनियों की करीब 113 अचल संपत्ति के कागजात जब्त किए थे.

Share This Article