City Post Live
NEWS 24x7

BJP के संगठन में बड़ा फेर बदल,लक्ष्मण बने बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी  में संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने के.लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है.उनके साथ नरेश बंसल, रेखा वर्मा और संबित पात्रा राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी होंगे.चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति के बाद जल्द ही संगठनात्मक चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. आधे से अधिक राज्यों में अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.

 

मंगलवार को बीजेपी के सदस्यता अभियान के दो चरण पूरे हो चुके हैं और अब बुधवार से सक्रिय सदस्य बनाने का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा. सदस्यता अभियान के पूरा होने के बाद बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा.इसके बाद जिला अध्यक्षों और फिर राज्य अध्यक्षों का चुनाव होगा. भाजपा के संविधान के अनुसार राज्यों के अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव करेंगे, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनेंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने में दो-तीन महीने का समय लग सकता है.

 

माना जा रहा है कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में हो पाएगा.चुनाव वाले चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में सदस्यता अभियान बाद में शुरू होगा.इस कारण यहां संगठनात्मक चुनाव भी देर शुरु होंगे.इन चार राज्यों को छोड़कर भाजपा ने 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था और पहले चरण में 25 सितंबर तक ही छह करोड़ सदस्य बनाने में सफल रही थी. दूसरे चरण में बने सदस्यों के आंकड़े अगले एक-दो दिन में सार्वजनिक किये जा सकते हैं. चुनाव वाले राज्यों को मिलाकर भाजपा इस बार 12-13 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.