सिटी पोस्ट लाइव : जहानाबाद के सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया में मोटरसाइकिल का हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में शूट आउट की वारदात हो गई है. शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल का हॉर्न बजाने को लेकर अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है.घायलों में एक सिपाही भी शामिल है.पुलिस के अनुसार दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
थानाध्यक्ष के अनुसार दुर्गा पूजा का मेला घूम कर जहानाबाद से एक ही मोटरसाइकिल से विक्की कुमार उर्फ गौरव और पिंटू कुमार अपने घर थाना क्षेत्र के बिस्टौल लौट रहे थे.इसी बीच स्कूल के समीप वे लोगों मोटरसाइकिल का हार्न बजाने लगे. पास में हीं पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला गुंजन कुमार अपने साथियों के साथ मौजूद था. उसने मोटरसाइकिल सवार युवकों को हॉर्न बजाने से मना किया. इस पर विवाद हो गया. इतने में गुंजन कुमार द्वारा बाइक सवार दोनों युवको को गोली मार दी गई.
गुंजन कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके विरुद्ध पहले से भी कई मामले चल रहे हैं.अपनी दबंगता दिखाने के लिए उसने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस गुंजन और उसके साथियों की तलाशी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जख्मी विक्की कुमार उर्फ गौरव नालंदा जिले के किसी थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत है.दशहरा में छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था और दोस्त के साथ मेला घूमने गया था. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.