City Post Live
NEWS 24x7

जमीन सर्वे ने पूर्व सांसद जगदीश शर्मा में भूमिहार से बना दिया यादव.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :जमीन सर्वे में एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है. जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के साथ ही गड़बड़झाला हो गया है.सर्वे में उनकी जाति ही बदल दिया गया है.जगदीश शर्मा भूमिहार समाज से आते हैं और सर्वे में उन्हें यादव बना दिया गया है.भूमिहार जाति की जगह यादव बना दिए जाने से आहत जगदीश शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र  लिखा है.जगदीश शर्मा के अनुसार जमीन सर्वे में उनके साथ  कई तरह को गड़बड़ियां की गई हैं. जमीन सर्वे में हुई गड़बड़ियों को लेकर पूर्व सांसद ने सीएम को पत्र लिख इसकी शिकायत की है. शिकायत के बाद सीएम सचिवालय हरकत में आया है और राजस्व और भूमि सुधार विभाग को इसमें सुधार का निर्देश दिया है.

जहानाबाद से पूर्व सांसद जगदीश शर्मा घोसी प्रखंड के कोर्रा गांव के रहने वाले हैं. जगदीश शर्मा घोसी से 6 बार विधायक और जहानाबाद से एक बार सांसद रह चुके हैं. उनकी पत्नी शांति शर्मा और पुत्र राहुल शर्मा भी घोसी से एमएलए रह चुके हैं. राजनीतिक दिग्गज के साथ भी जमीन सर्वे में बड़ी गलती की गई है. सर्वे के अभिलेख में रैयत जगदीश शर्मा पिता स्व. कमाता शर्मा की जाति (यादव) दर्शाया गया है जबकि पूर्व सांसद भूमिहार जाति से आते हैं. वहीं, सर्वे के अभिलेख में जिले के नामचीन राजनीतिक हस्ती की गलती चर्चा का विषय बन गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.