City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में पीएनजी-सीएनजी होगी सस्ती, वैट की दर में भारी कटौती.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने प्राकृतिक गैस (पीएनजी-सीएनजी) पर वैट की दर में भारी कमी कर दी है. उप मुख्यमंत्री सह वाणिज्य-कर मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि व्यवसाय व उद्योग संगठनों द्वारा वैट की दर को तर्कसंगत बनाए जाने की मांग हो रही थी. सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी है. प्राकृतिक गैस पर अभी तक 20 प्रतिशत की दर से वैट की वसूली हो रही थी. अब यह दर 12.5 से पांच प्रतिशत के बीच होगी. घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग हेतु पीएनजी पर वैट की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है.

 

 मोटर वाहनों के लिए सीएनजी की दर भी अब 20 प्रतिशत के बजाय 12.5 प्रतिशत होगी.औद्योगिक इकाइयों को पीनएजी के लिए 20 प्रतिशत के बजाय अब पांच प्रतिशत वैट देना होगा.उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों (बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश) की तुलना में बिहार में प्राकृतिक गैस पर वैट की दर अधिक थी. कमी के बाद अब दर समतुल्य हो गई है.गौरतलब है कि कोयला व फर्नेस आयल से चलने वाली औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस में परिवर्तित करने का निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है.चूंकि कोयले की तुलना में प्राकृतिक गैस महंगी है और इसकी खरीद पर भुगतेय कर का सामंजन (आइटीसी) भी जीएसटी में अनुमान्य नहीं है, ऐसे में वैट की दर घटाने का निर्णय लिया गया. अब घरेलू, व्यावसायिक व औद्योगिक इकाइयों के उपयोग हेतु सस्ती गैस मिलेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.