City Post Live
NEWS 24x7

RJD कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे तेजस्वी यादव.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश में जाति आधारित जनगणना की मांग  और 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसची में शामिल करने और को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज आरजेडी दफ्तार के बाहर धरना दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपना हक़ लेके रहेंगे.65%बढ़े हुए आरक्षण को संविधान में भी दर्ज कराएँगे और देशभर में जातिगत जनगणना भी कराएँगे. 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आज बिहार के 38 जिलों में आरजेडी की ओर से धरना का आयोजन किया गया.

 

तेजस्वी यादव के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद संजय यादव, अब्दुल बारी सिद्धकी, जय प्रकाश नारायण, उदय नारायण चौधरी सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी धरने पर बैठे नजर आये.हैं नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेगा.हालांकि आरजेडी दफ्तर के बाहर आयोजित धरने में मुश्किल से 200 कार्यकर्त्ता शामिल हुए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.