City Post Live
NEWS 24x7

मुस्लिम समाज के दिल में उतरने लगे हैं प्रशांत किशोर.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बात अब मुस्लिम समाज के दिल में उतरने लगी है.अल्पसंख्यकों के अहम् सियासी मसाएल और जन-सुराज में उनकी भागेदारी को लेकर जन-सुराज की तरफ से पटना के बापू सभागार में एक मजलिस का आयोजन किया गया.इस मजलिस में 15 हजार से ज्यादा मुस्लिम बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे. प्रशांत किशोर ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगर उन्होंने जन-सुराज का साथ दिया तो उन्हें जनसँख्या के हिसाब से न केवल राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी बल्कि उनके बच्चों को राजनीति में आगे बढाने और उन्हें अपने खर्चे से चुनाव लड़ाने की जिम्मेवारी भी जन-सुराज संभालेगा.प्रशांत किशोर के इस कार्यक्रम में 15 हजार से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोगों के जुटान से राजनीतिक दलों की नींद उड़ सकती है.

 

पटना के बापू सभागार में जिस तरह से हजारों की तादाद में अल्पसंख्यक समाज के लोगों का जुटान आज हुआ है, राजनीतिक दलों की खासतौर पर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की नींद उड़ा सकती है.बिहार की राजनीति में मुसलमानों की हिस्सेदारी के मसले पर मंथन के लिए बुलाई गई इस मजलिस में प्रशांत किशोर के राजनीतिक अभियान को जिस तरह से अल्पसंख्यक समाज का दिल खोलकर साथ मिला, वह तेजस्वी यादव के “माय-समीकरण” को तहस नहस कर देने का संकेत देता है.प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समाज से वादा किया कि जन-सुराज उनकी आबादी के हिसाब से न केवल उनको राजनीतिक भागेदारी दिलाएगा बल्कि उनके बच्चों को राजनीति की ट्रेनिंग देने से लेकर उनको चुनाव लड़ाने का सारा खर्च भी वहां करेगा.

 

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों पर मुस्लिम समाज को अबतक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो कम से कम 40 मुस्लिम को विधान सभा चुनाव लड़ायेगें .जहाँ से तेजस्वी यादव मुस्लिम उम्मीदवार देगें, वहां से जन-सुराज मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारेगा.अगर वाकई वो मुसलमानों की चिंता करते हैं तो उन्हें आबादी के हिसाब से राजनितिक हिस्सेदारी देकर दिखाएँ.

 

प्रशांत किशोर ने बीजेपी को हराने के अपने फोर्मुले की चर्चा करते हुए कहा कि  केवल बीजेपी को हारने के नाम पर कांग्रेस और आरजेडी को वोट देने से बीजेपी नहीं हारेगी.बीजेपी को हराने  के लिए बीजेपी के विचारधार से असहमत 60 फीसदी उन हिन्दुओं के साथ  गठजोड़ बनाना होगा जो बीजेपी को वोट नहीं देते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि इसी सिद्धांत पर जन-सुराज आगे बढ़ रहा है.अगर 18 से 20 फीसदी मुसलमानों का समर्थन उन्हें मिल गया तो बाकी 40 फीसदी हिन्दुओं को साथ लाकर वो बीजेपी को धुल छठा देगें.उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी की बी टीम बतानेवाले ये भूल जाते हैं कि उन्होंने केवल  मोदी को पीएम ही नहीं बनाया था बल्कि कई राज्यों में बीजेपी को धुल चटाने में भी उनकी अहम् भूमिका रही ही.जिस तरह से मुस्लिम समाज के बीच प्रशांत किशोर की स्वीकार्यता बढ़ रही है, मुस्लिम समाज उनकी तरफ उम्मीद और भरोसे के साथ देखने लगा है, बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर अगले विधान सभा चुनाव में दिखाई दे सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.