सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में जल जमाव की वजह से डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में 46 संदिग्ध नमूनों की हुई जांच में 18 की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव मिली है. औषधि विभाग के डेंगू वार्ड में चार महिला और पांच पुरुष मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. शिशु रोग विभाग के डेंगू वार्ड में भर्ती छह डेंगू पीडितों का चल रहा है.अस्पताल के अधीक्षक प्रो. डॉ. विनोद कुमार सिंह इलाज के दौरान डेंगू पीड़ित 16 वर्षीय नौबतपुर नगमा निवासी आर्यन कुमार की गुरुवार की सुबह मौत हो गई.
NMCH के औषधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. डा. अजय कुमार सिंहा के अनुसार डेंगू पीड़ित आर्यन का प्लेटलेट्स दस हजार से कम हो गया था. रक्तचाप कम होने के साथ ही तेज बुखार और रक्तस्राव होने लगा था. उसे एनएमसीएच में 24 अगस्त को डॉ. विभू प्रसाद की यूनिट में भर्ती किया गया था. पांच यूनिट प्लेटलेट्स भी चढ़ाया गया था.गनीमत है कि बाकी डेंगू पीड़ित भर्ती अन्य मरीजों की हालत बेहतर है. अधीक्षक ने बताया कि औषधि एवं शिशु रोग विभाग के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों पर डाक्टरों की टीम विशेष नजर रख रही है. अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयां एवं जांच सुविधा उपलब्ध है.