City Post Live
NEWS 24x7

एक्शन में नीतीश कुमार, सडकों का लेगें खुद जायजा.

5 सितंबर से नीतीश कुमार बिहार की सड़कों का करेंगे निरीक्षण, 'ऑन द स्पॉट' लेगें एक्शन.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव से पहले एकबार फिर से एक्शन में हैं. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री राज्य की सडकों की हालचाल जानने के लिए खुद निकलेगें.सबसे पहले वो एनएच श्रेणी की सडकों का जायजा लेगें . मुख्यमंत्री का पहला निरीक्षण कार्यक्रम पांच सितंबर को पटना-गया-डोभी सड़क से शुरू होगा.वो पटना से गया तक जाएंगे. इस सड़क के पूर्ण निर्माण खासकर बाइपास आदि के निर्माण में किस तरह की परेशानी वह इस बारे में सड़क के संबंधित स्ट्रेच पर ही अधिकारियों से बात करेंगे. जिले के जिलाधिकारी व एनएच के प्रोजेक्ट अधिकारी के साथ-साथ एनएचएआई के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

पटना-गया-डोभी सड़क निरीक्षण के लगभग पांच-छह दिन बाद मुख्यमंत्री बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन सड़क को देखने निकलेंगे. यह सड़क ग्रीन फील्ड एलायनमेंट पर बन रही है. दो आरओबी भी इस एलायनमेंट के तहत है. इस सड़क का बड़ा हिस्सा बन चुका है.मुख्यमंत्री निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान इस बात की भी मानीटरिंग होनी है कि रोड प्रोजेक्ट में कहां-कहां जमीन अधिग्रहण की समस्या है. जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजा वितरण की क्या स्थिति है?मुख्यमंत्री ये जानने की कोशिश करेगें कि संबंधित सड़क का कौन सा हिस्सा फारेस्ट क्लियरेंस में अटका है . निर्माण कंपनी के स्तर से क्या विलंब है इस पर मौके पर अधिकारियों व निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से जवाब तलब करेगें. मुख्यमंत्री आगे मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना का भी जायजा लेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.