City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 26 जिलों में बारिश की संभावना,अलर्ट जारी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तक प्रदेश के उत्तरी भागों और दक्षिणी भागों के कुछ भागों में हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. बिहार के पूर्वी भाग में, विशेषकर सीमांचल और कोसी के क्षेत्र में भी वर्षापात होगी. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इन जगहों पर हल्की वर्षा होगी. बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इनमें राजधानी पटना के अतिरिक्त भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं.

 

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ओर से निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है और इससे प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मानसून सीजन में जून से सितंबर के बीच बिहार में 96 से 104% बारिश हुई है. जून से सितंबर के बीच में 993.12 एमएम बारिश होनी चाहिए. 2024 में 108 प्रतिशत बारिश का अनुमान है, लेकिन अब तक बिहार में सामान्य से कुल बारिश 24% कम हुई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.