City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज में 50 ग्राम कैलिफोर्नियम वरामद, सकते में पुलिस.

50 ग्राम की कीमत 850 करोड़, न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन में होता है इस्तेमाल..

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव बिहार के गोपालगंज पुलिस ने तीन स्मगलरों के पास से कैलिफोर्नियम वरामद किया है इसका प्रयोग न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन में होता है. एक ऐसा पदार्थ पकड़ा है, जिसकी महज 50 ग्राम की कीमत करीब 850 करोड़ रुपये है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीन तस्करों को पकड़ने के लिए कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान 50 ग्राम बहुमूल्य रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलीफोर्नियम के साथ तीनों स्मगलर धर दबोचे गए. इस सामान की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹850 करोड़ आंकी गई है.

रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलीफोर्नियम का इस्तेमाल किस रूप में किया जाना था, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम इसकी जांच कर रही है. वहीं इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसटीएफ, एसओजी 7, डीआईयू और कुचायकोट थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 ग्राम कैलिफोरनियम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि कैलिफोरनियम एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ है. इसका प्रयोग न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन में होता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.