City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के इन 9 जिलों में आफत की बारिश का अलर्ट.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, भीषण बिजली की भी आशंका, जानें कहाँ कहाँ होगी बारिश..

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को बिहार के 9 जिलों के लिए अगले 36 घंटे के दौरान आंधी और आकाशीय बिजली गिरने तथा अत्यधिक भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया. अगले दो-तीन दिन में औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जन/आकाशीय बिजली के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के  बुलेटिन के अनुसार कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में कुछ स्थानों पर अगले चार-पांच दिन में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि अगले चार-पांच दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में एक या दो स्थानों पर तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. राज्य सरकार ने लोगों से मौसम से संबंधित जानकारी पर नजर बनाए रखने को कहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.