City Post Live
NEWS 24x7

बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष बने राहत कादरी .

100 सीटों पर विधान सभा चुनाव लड़ेगी शरद पवार की पार्टी, मुश्किल में इंडिया गठबंधन.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नये प्रदेश अध्यक्ष  मो. राहत कादरी होगें.उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार गुट का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कादरी ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

 

मोहम्मद राहत क़ादरी बिहार के कटिहार जिले के निवासी हैं. राहत कादरी छात्र जीवन से ही एनसीपी पार्टी से जुड़े हैं. वह एनसीपी में कई पदों पर रह चुके हैं. वह एनसीपी युवा बिहार प्रदेश अध्यक्ष, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधानसभा चुनाव में पार्टी के इंचार्ज के रूप में भी सेवा दे चुके हैं.उनका कहना है कि पार्याटी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है तो वो पार्टी को निराश नहीं करेगें.आगामी विधान सभा चुनाव में 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगें और जीतेगें भी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.