City Post Live
NEWS 24x7

दिलीप जायसवाल बने बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी में गुरुवार की रात बड़ा उलटफेर हो गया है. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हटाकर  दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. दिलीप जायसवाल वर्तमान में नीतीश सरकार में भूमि सुधार और राजस्व मंत्री हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जायसवाल को प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जायसवाल वैश्य समाज से आते हैं. सीमांचल में अच्छी राजनीतिक पकड़ है. बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले जायसवाल तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य हैं. बिहार प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.

 

2005 से 2008 तक बिहार राज्य भंडारा निगम के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें मीडिया से जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें  बिहार बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि   मेरी एक ही प्राथमिकता होगी कि संगठन को मजबूत करूं. कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एनडीए की मजबूत सरकार बने.’रोडमैप के बारे में जायसवाल ने कहा, ‘मुझे पूर्ववर्ती बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बताए रास्ते, उनके प्रबंधन, और उनकी सोच को आगे बढ़ाना है और पार्टी को मजबूत बनाना है. कार्यकर्ताओं को सम्मान देना है.’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.