कांग्रेस में शामिल हुये सुरेन्द्र कुशवाहा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : वाल्मीकिनगर विधानसभा के रालोसपा के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ शनिवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें सदाकत आश्रम में पार्टी की सदस्यता दिलाई.इस मौके पर प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में सुरेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश सिंह ने कहा कि पार्टी चंपारण के इलाके में सांगठनिक रूप से मजबूत होगी. कांग्रेस पार्टी के प्रति लगातार प्रदेश में माहौल बना है और सभी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहें हैं.

सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सहित देश में कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो देश के विकास को समर्पित है और मैं कांग्रेस से जुड़कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.सदस्यता समारोह में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, निर्मल वर्मा , ब्रजेश पांडे, राजेश राठौड़ के अलावा अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.

Share This Article