सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक 18 जुलाई को पटना में बुलाई गई है. यह बैठक हालिया चुनाव के नतीजे की समीक्षा के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर केंद्रित होगी. पहली बार बुलाई गई इस प्रदेश कार्य समिति की विस्तारित बैठक में कार्य समिति के सदस्यों के अलावे अन्य प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाली इस बैठक में तकरीबन 3500 प्रतिनिधि शामिल होंगे. मौजूदा बीजेपी बिहार इकाई का कार्यकाल भी लगभग खत्म होने वाला है और इसलिए हाथ से भी यह बैठक बेहद खास होने वाली है.
गौरतलब है कि पिछले लोक सभा चुनाव में एनडीए ने अपनी आठ जीती हुई सीटें गवाई है.उप-चुनाव में भी नतीजा उलटा ही आया है.पुर्णिया के रुपौली विधान सभा उप-चुनाव में जेडीयू की प्रत्याशी दुसरे नंबर पर और इंडिया गठबंधन के आरजेडी की उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहीं.बाजी मार गया निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह.ये चुनाव नतीजा ये संकेत दे रहा है कि दोनों गठबंधन से लोगों का मोहभंग हो रहा है.लोग विकल्प की तलाश में हैं.ऐसे में प्रशांत किशोर के द्वारा विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने के एलान से दोनों गठबंधन के नेताओं की चिंता बढ़ी हुई है.
Comments are closed.