City Post Live
NEWS 24x7

IAS अफसर के आगे CM नीतीश कुमार ने जोड़ लिए हाथ.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जमीन विवाद के कारण राज्य में होने वाली हिंसा से  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  काफी चिंतित हैं.बुधवार को उन्होंने  अब तक भूमि सर्वेक्षण पूरा न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की. 9888 सर्वेकर्मियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह से हाथ जोड़ कर आग्रह किया कि वे जुलाई 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा कर दें.मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की ओर इशारा कर कहा कि ये भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में थे. हम इनको मानते हैं. कई बार कहा कि साधनों की कमी नहीं रहेगी. भूमि सर्वेक्षण जल्द पूरा करें.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और जिलों के प्रभारी मंत्रियों से आग्रह किया कि वह भी भूमि सर्वेक्षण में दिलचस्पी लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चाहते थे कि सर्वेक्षणकर्मियों की बहाली पहले हो जाए. इस काम में देरी हुई, लेकिन अब समय पर यह पूरा हो जाना चाहिए.समारोह में उपस्थित विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने तय समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण पूरा करने की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि इस कार्य के प्रति मुख्यमंत्री की चिंता देखकर उनका रोम-रोम खड़ा हो गया. हम सहमत हैं कि भूमि विवाद समाप्त होने से समाज में शांति आएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.