City Post Live
NEWS 24x7

लोक सभा चुनाव: प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : देश में लोकसभा चुनाव के लिए 4 चरण के मतदान हो चुके हैं. देश भर की 380 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार  प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. प्रशांत किशोर के अनुसार तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भाजपा की सीटें बढ़ रही हैं.   बीजेपी पूर्व और दक्षिण में काफी बढ़त हासिल कर रही है, जहां वह परंपरागत रूप से कमजोर रही है. दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में वोट शेयर और सीट शेयर दोनों बढ़ रहे हैं.  तमिलनाडु में भी बीजेपी का वोट शेयर बढ़ेगा.  साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं उत्तर और पश्चिम भारत में बीजेपी को ज्यादा सीटें हारते हुए नहीं देख रहा हूं, जो पहले से ही बीजेपी का गढ़ रहा है.

लोकसभा चुनाव की शुरुआत के दौरान पिछले महीने भी पीके ने बंगाल में बीजेपी की जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में नंबर-1 पार्टी बन सकती है.   प्रशांत किशोर ने कहा था कि बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में दक्षिण और पूर्वी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है. इस बार पार्टी को इसका लाभ मिल सकता है. प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनको लगता है कि बीजेपी बंगाल में नंबर-1 पार्टी बनकर उभरेगी.

प्रशांत किशोर ने बंगाल और ओडिशा में बीजेपी की जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन राज्यों में बीजेपी पहले से अच्छी हालत में है उन जगहों पर भी सीट में कोई कमी के बहुत उम्मीद नहीं है. गौरतलब है कि बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा की अगर बात करें तो इन राज्यों में लोकसभा की कुल 117 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 77 सीटों पर सफलता मिली थी. बिहार की 40 में से 39 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी. झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी. बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. ओडिशा की 21 सीटों में से बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी. इन 4 राज्यों में अभी भी ऐसी 40 सीटें हैं जहां बीजेपी को पिछले चुनाव में जीत नहीं मिली थी. एनडीए के मिशन 400 को लेकर बीजेपी इन क्षेत्रों में विस्तार चाहती है. प्रशांत किशोर खासकर बंगाल और ओडिशा में बीजेपी की सफलता की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.