सिटी पोस्ट लाइव : नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी चाल चल दी है.नवादा के मतदान के हफ्ते भर पहले पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव को भागलपुर से पटना बेउर जेल शिफ्ट कर दिया गया है. राजवल्लभ की भागलपुर से पटना वापसी को लेकर RJD के कान खड़े हो गए हैं.RJD को राजबल्लभ यादव के सहारे अपने उम्मीदवार श्रवन कुशवाहा को हराए जाने का डर सता रहा है.RJD को डर है कि राजबल्लभ यादव पार्टी कोर वोटर यादवों को अपने भाई के पक्ष में खड़ा कर मुसीबत बढ़ा सकते हैं.
दरअसल, राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव नवादा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि RJD से उन्हें टिकट मिलेगा पर RJD ने श्रवण कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बना दिया.ऐसे में विनोद यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ गए. दो दिन पहले नवादा के पकरीबरांवां विधानसभा क्षेत्र में जब उनकी सभा थी तब वहां उनकी भाभी विभा देवी भी मंच पर उपस्थित थीं। राजद के एक अन्य विधायक प्रकाश वीर भी मंच पर थे.
इस सभा में सभी ने विनोद यादव को वोट देने की अपील करते हुए RJD के कोर वोट पर निशाना साधा. राजवल्लभ यादव लंबी अवधि से नवादा की राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी ताकत का भी RJD को पूरा अंदाजा है.दस दिन पहले उन्हें भागलपुर भेजा गया था पर न्यायिक निर्देश के बाद वह पटना ले आए गए हैं. ऐसे में नवादा चुनाव में उनकी दखल को ले कई तरह की चर्चा है.