लालू यादव की बेटी रोहिणी की इलेक्शन कमीशन से शिकायत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी ने चुनाव आयोग से सारण से RJD की  प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के विरुद्ध शिकायत की है. बीजेपी  का आरोप है कि रोहिणी आचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो अचार संहिता का उल्लंघन है. यही नहीं, अपनी मां की सुरक्षा कवर और एस्कार्ट का दुरुपयोग करते हुए पाई गई हैं. रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट से भी इसकी पुष्टि होती है. रोहिणी आचार्य RJD प्रमुख लालू यादव की बेटी हैं.

रोहिणी आचार्य की रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का  सुरक्षा प्रभारी भोला उनके साथ दिख रहा है.बीजेपी  का आरोप है कि चुनाव प्रचार में उनकी मां के सुरक्षा कर्मी का होनाघोर दुरुपयोग है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.रोहिणी के विरुद्ध बीजेपी  ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी को आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाया गया है. शिकायत बीजेपी के न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख एवं पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एसडी संजय ने मेल के माध्यम किया गया है.

Share This Article