सिटी पोस्ट लाइव : कल रंगों का त्योहार होली है. एक सप्ताह से पूरा बिहार रंग-गुलाल में सराबोर है. लेकिन होली में मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है.होली के रंग में खराब मौसम के कारण भंग पड़ सकती है.मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश और मेघगर्जन के साथ बिजली भी गिर सकती है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमालय के तलहटी के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है साथ ही बिजली भी चमक सकती है.
आज सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में बादल गरजने और बिजली चमकने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन सभी जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है. होली के दिन इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इस दौरान इन जिलों के तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है.
होली के दिन बिहार के उत्तरी भाग का अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के बीच जबकि दक्षिणी भाग के जिलों का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं राज्य का न्यूनतम तापमान 18 से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
Comments are closed.