सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने I.N.D.I गठबंधन में शामिल कांग्रेस को सीधे चेतावनी दे दी है.उन्होंने साफ़ लहजे में कहा है कि अगर जो सीटें ऑफर की गईं हैं वो मंजूर नहीं हैं तो आप अपना फैसला लेने के लिए आजाद हैं. गौरतलब है कि RJD ने कांग्रेस को समस्तीपुर, सासाराम, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा और किशनगंज सीट देने का ऑफर दिया है.लेकिन कांग्रेस 9 सीट से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है.
कांग्रेस औरRJD में सीट बंटवारे का सबसे पहले पेच औरंगाबाद, बेगूसराय, कटिहार ओर पूर्णिया को लेकर फंसा था. कांग्रेस ने जहां-जहां दबाव बनाया, लालू प्रसाद यादव ने बिना सीट बंटवारे का अपना उम्मीदवार उतार दिया. जिसमें कांग्रेस औरंगाबाद में निखिल कुमार को उतारने की तैयारी कर रही थी. उससे पहले लालू यादव ने औरंगाबाद में अपने सिम्बल पर अभय कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया. फिर कांग्रेस बेगूसराय से कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ाना चाहती थी. उससे पहले लालू यादव ने ये सीट सीपीआई को दे दिया. यहां सीपीआई से अवधेश कुमार राय उम्मीदवार हैं.
Comments are closed.