सिटी पोस्ट लाइव :बिहार NDA में सीट बटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया है.सबसे बड़ा झटका पशुपति पारस लो लगा है. पशुपति पारस को एनडीए ने एक भी सीट नहीं दी है. ऐसे में अब सियासी गलियारों में पशुपति पारस के अगले कदम को लेकर खूब चर्चा हो रही है. दो दिन पहले सीट बटवारा हो जाने के चिराग पासवान के दावे के बाद पशुपति पारस ने साफ कह दिया था कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो उनके दरवाजे खुले हैं. उन्होंने ये भी कह दिया था कि उनके सभी सांसद चुनाव लड़ेंगे और वो खुद हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
ऐसे में अब चाचा-भतीजा हाजीपुर में आमने-सामने नजर आ सकते हैं.लेकिन पारस के सबसे बड़े सिपाहसलार सूरजभान सिंह ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है.उन्होंने कहा कि वो शुरू से ही NDA के साथ रहे हैं और आगे भी रहेगें.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का साथ वो नहीं छोड़ेगें.सूत्रों के अनुसार सूरजभान सिंह बीजेपी के संपर्क में हैं.वो नवादा सांसद अपने भाई चंदन सिंह को बीजेपी के टिकेट पर नवादा से ही चुनाव लडाना चाहते हैं.गौरतलब है कि चिराग पासवान अपनी पार्टी तोड़ने के लिए सूरजभान सिंह को ही जिम्मेवार मानते हैं.लेकिन अब नवादा सीट बीजेपी के पास आ जाने के बाद सूरजभान सिंह की उम्मीदें बढ़ गई हैं.