सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को इंग्लैंड की यात्रा पर दिल्ली से रवाना हो गए हैं.JDU के राज्यसभा सदस्य संजय झा भी उनके साथ गए हैं. मुख्यमंत्री की इंग्लैंड यात्रा के संबंध में बताया गया कि वह सबसे पहले इंग्लैंड के साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे. पटना में बन रहे साइंस सिटी को केंद्र में रख इंग्लैंड में वह साइंस सिटी देखने जाएंगे. इंग्लैंड में वह निवेशकों से भी मिलेंगे. इनमें मुख्य रूप से भारतीय मूल के बिहार के रहने वाले लोग शामिल हैं. उन्हें बिहार में निवेश के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रित करेंगे. इस क्रम में उन नीतियों की भी चर्चा होगी जो राज्य सरकार बिहार में निवेशकों को उपलब्ध करा रही है.
सीट शेयरिंग को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जदयू 16 सीटें को मिल सकती हैं. कहा जा रहा कि इस पर सहमति बन चुकी है.JDU नेता संजय झा ने गुरुवार को अमित शाह से भेंट भी की थी. चर्चा है कि JDU ने BJP को अपनी सीटों की सूची सौंप दी है.नीतीश कुमार के पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद एनडीए की शीट शेयरिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. 13 मार्च के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि JDU कौन-कौन सी सीटों पर लड़ेगी और भाजपा व एनडीए के अन्य घटक दल कौन-कौन से लोकसभा क्षेत्र में मैदान में होंगे.