सिटी पोस्ट लाइव :भले नीतीश कुमार RJD का साथ छोड़ बीजेपी के साथ सरकार बना चुके हैं लेकिन उनकी सबसे ज्यादा चिंता RJD ही कर रही है.RJD के नेता नीतीश कुमार को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं.RJD नेताओं के अनुसार चार लोगों ने JDU और नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है.उन्होंने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU को ख़त्म करने की सुपारी ले ली है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के करीबी शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को कहा है कि जनता दल यूनाइटेड को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द चार प्राणी घूम रहे हैं. इन चार लोगों का एक ही मिशन है कि किस तरह जल्द से जल्द जदयू का बीजेपी में विलय करा लिया जाए.
RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधान सचिव दीपक कुमार JDU को खत्म करना चाहते हैं और उन्होंने इसकी सुपारी ले रखी है.शक्ति यादव ने कहा कि ये सभी लोग नीतीश कुमार का फायदा उठा रहे हैं और एक-एक जदयू कार्यकर्ता ये बात अच्छी तरह से जानता है.शक्ति यादव ने कहा कि JDU के ये चार नेता पार्टी को समाप्त करके ही दम लेंगे . उन्होंने कहा कि पहले तो नीतीश जी के आगे दाल नहीं गलती थी, लेकिन अब वो बात नहीं रही. मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. हम तो यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो जाए.