‘अब इधर उधर नहीं होंगे’:नीतीश कुमार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं  से मुलाकात की. नीतीश कुमार सबसे पहले पीएम मोदी से मिले, उसके बाद अमित शाह और फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने  कहा, “बीजेपी-जेडीयू  1995 से एक साथ थे. बीच में 2 बार इधर-उधर जरूर हो गए, लेकिन अब फिर वहीं रहेंगे. अब इधर-उधर नहीं होंगे.

 

“एनडीए में सीटों के बंटवारे पर भी नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा करने के पीछे कोई तर्क नहीं है. यह जल्द ही कर लिया जाएगा.सबको पता है क्या होना है.गौरतलब है कि पहले बीजेपी-जेडीयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ते रहे हैं.लेकिन इसबार बीजेपी 20 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.इसबार सहयोगी दलों की संख्या भी बढ़ गई है.उपेन्द्र कुशवाहा भी बीजेपी के साथ आ चुके हैं.

TAGGED:
Share This Article