नीतीश और लालू के अलग होने की तारीख तय!

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में सियासी उलटफेर की चल रही खबरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है.नीतीश कुमार को लेकर अटकलबाजी तेज है कि  लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश एनडीए के साथ जा सकते हैं.कर्पूरी जयंती के दिन जिस तरह से नीतीश कुमार ने परिवारवाद-भ्रष्टाचार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री की तारीफ़ की, उसके बाद उलटफेर की संभावना ज्यादा बढ़ गई है. जीतन राम मांझी ने फिर दावा किया है कि नीतीश कुमार लालू यादव के साथ नहीं रहनेवाले हैं.

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि बिहार की राजनीति में बड़ा खेल होने वाला है. उन्होंने दावा किया कि 25 जनवरी के बाद जदयू और राजद की राह अलग हो जाएगी.जीतन राम मांझी ने कहा कि जदयू का नया ठिकाना कहां होगा, यह अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि खेला होगा और खेला शुरू हो गया है.

 नीतीश कुमार के इंडी गठबंधन को छोड़ एनडीए में शामिल होने को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. मांझी ने मंगलवार को भी कहा था कि बिहार में खेला होने वाला है. उन्होंने एक्स पर लिखा था- बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो”, भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी”.. बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah On Nitish Kumar) ने बीते दिनों एक अखबार को इंटरव्यू दिया था और उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़े संकेत दिए थे.

इंटरव्यू में जब अमित शाह (Amit Shah) से पूछा गया कि पुराने साथी जो छोड़कर गए हैं नीतीश कुमार आदि अगर वापस आना चाहेंगे तो क्या उनके लिए रास्ते खुले हैं?इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि जो और तो से राजनीति में बात नहीं होती है. किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा. शाह के इस बयान के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है.

TAGGED:
Share This Article