सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चल रही पछुआ बर्फीली पछुआ हवा की वजह से सुबह शाम में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.ठंड की वजह से ठिठुरन महसूस हो रही है. अबतक दिन में धूप निकलने की वजह से थोड़ी राहत थी. लेकिन बिहार के कई जिलों में आज यानी गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. जिसके फलस्वरूप आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट महसूस की जायेगी.मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों के एक या दो स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
राज्य में सतही पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. बिहार के दक्षिणी भाग में आंशिक बादल छाए रहने का आसार है. फिलहाल अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.गुरुवार को बिहार का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 10° से 12°C के बीच रहने का आसार है. सुबह के समय पटना, पूर्णिया सहित अन्य जगहों पर छाया हुआ था. दिन में धूप खिली रहेगी.
Comments are closed.