City Post Live
NEWS 24x7

दीघा थाने के खिलाफ एसएसपी की बड़ी कारवाई.

जपत शराब की हो रही थी हेराफेरी, पुलिस बैरक से शराब जप्त ,एक दरोगा समेत 5 सिपाही निलंबित.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना के  दीघा थाना के एक दारोगा और सिपाही रैंक के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. तीन होमागार्ड जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. इसके साथ ही उनके अनुबंध को रद करने की कार्रवाई की जा रही है.खबर के अनुसार 26 नवंबर को दीघा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी. 27 नवंबर को किसी ने एसएसपी को वाट्सएप पर सूचना दी कि जब्त शराब की कुछ बोतलों को पुलिसकर्मी अपने पास रख लिए हैं. उन्होंने जांच का निर्देश दिया। थाने के एक बैरक की तलाशी ली गई.

थाने के बैरक से  जब्त शराब की कुछ बोतलें मिली.इस मामले में तत्कालीन थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया. एक दारोगा और एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में एक सिपाही फरार है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो जहां शराबा रखी गई थी वहां कुछ अन्य संदिग्धों को देखा गया था.थाने में जप्त शराब के साथ हेराफेरी किये जाने के इस मामले के बाद एसएसपी द्वारा की गई कारवाई के बाद थाने में हडकंप मचा हुआ है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.