7 दिन में आठ डिग्री तापमान में गिरावट.
दिल्ली में पारा पहुंचा 4 डीग्री के आसपास, ठंड से पस्त हुआ जन जीवन, जानें ठंड से बिहार कितना बेहाल .
सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार से अचानक प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. राजधानी पटना में बीते सात दिनों के दौरान तापमान तेजी से गिरावट आई है.पांच दिसंबर को पटना का न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान न्यूनतम तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस कमी आई है.प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम औसत तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा जा रहा है.
तापमान में अंतर होने का प्रभाव जन जीवन पर दिखाई दे रहा है.धूप निकलने के कारण दिन में हल्की गर्मी और रात में सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पछुआ से तापमान में अंतर आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है. इस दौरान अभी दिन में धूप निकलने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा. दिनभर तो राहत रहेगी लेकिन शाम होते ही ठंड का प्रकोप बढना शुरू हो जाएगा.
Comments are closed.