सिटी पोस्ट लाइव : सोन नदी में बालू का खनन शुरू होते ही बिहटा के आसपास महाजाम की स्थिति पैदा हो गई है.पिछले 72 घंटे से महाजाम लगा हुआ है. वाहन रेंग रहे हैं, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को सुबह में तो स्थिति ऐसी हो गई कि एक किमी की दूरी तय करने में एक घंटे लग गए.शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की गलियों और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण मुख्य सड़क पर भी वाहन रेंगने लगे. देर रात तक वाहनों का परिचालन सुचारू नहीं हो सका.
गौरतलब है कि कोइलवर से बक्सर तक फोरलेन बन जाने से जीवन बहुत आसान हो गया था.डेढ़ से दो घंटे में लोग बिहटा से बक्सर पहुँच जाते थे.लेकिन बालू खनन शुरू होने के साथ इस मार्ग पर सफ़र बेहद मुश्किल हो गया है.रविवार को महाजाम की वजह से छात्र परीक्षा के लिए समय से पटना नहीं पहुँच पाए.दूल्हा दुल्हन घंटों महाजाम में फंसे रहे.बिहटा से आरा तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है.
Comments are closed.