सिटी पोस्ट लाइव : मिचौंग तूफान का पूरा प्रभाव बिहार में दिखाई दे रहा है. पटना सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को वर्षा हुई. राज्य के 25 शहरों के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. नमी युक्त पुरवा हवा के प्रवाह और धूप नहीं निकलने से हल्की ठंड का अनुभव हो रहा है.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह धुंध और कोहरे का प्रभाव रहेगा. अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक कमी आने की संभावना है. वर्षा से खेतों में लगे धान को नुकसान, लेकिन गेहूं, आलू और अन्य सब्जियों की फसल को लाभ पहुंचेगा.
मौसम विभाग के अनुसार तूफान कमजोर होने के कारण शुक्रवार से प्रदेश का मौसम सामान्य हो जाएगा. 24 घंटों के दौरान राजधानी में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. नवादा में सबसे अधिक 22.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा.मौसम में हुए बदलाव के कारण पटना सहित गया, समस्तीपुर औरंगाबाद, बिहारशरीफ, भागलपुर की हवा शुद्ध रही. राजधानी का एक्यूआइ 75 दर्ज किया गया.
Comments are closed.