सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पछुआ का प्रभाव बने होने से न्यूनतम तापमान में कमी आई है. पछुआ की ठंडक से सबसे अधिक तापमान में गिरावट भागलपुर के बांका जिले में दर्ज की गई. वहां का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया., 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ राजधानी का तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पछुआ के प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. पटना सहित अधिसंख्य भागों में कोहरे व धुंध का प्रभाव रहेगा.
दो दिनों बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि न्यूनतम तापमान में आएगी. बीते 24 घंटों के दौरान गया, पूर्णिया, पटना समेत अधिसंख्य भागों में कोहरे व धुंध का प्रभाव बना रहा. शुक्रवार को पटना व आसपास इलाकों का मौसम सामान्य बना रहा.
गया में 0.2 डिग्री, डेहरी में 1.5 डिग्री, कटिहार में 2.3 डिग्री, छपरा में 0.2 डिग्री, वैशाली में 1.5 डिग्री, बेगूसराय में 1.4 डिग्री, खगड़िया में 1.8 डिग्री, भागलपुर में 0.5 डिग्री, बांका में 0.5 डिग्री, कटिहार में 0.4 डिग्री, पूर्णिया में 0.2 डिग्री, वैशाली में 1.5 डिग्री, मोतिहारी में 1.3 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.गोपालगंज, पुपरी, सुपौल, फारबिसगंज, भोजपुर व अररिया के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई.
Comments are closed.