सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. ठंड से धीरे-धीरे बढती जा रही है. गुरुवार को 11.8 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर जिले का बांका शहर राज्य भर में सबसे ठंडा रहा. राजधानी के न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी भागों के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत पुरे बिहार में धुंध का प्रभाव बना रहेगा. हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान में क्रमिक गिरावट होने के साथ ठंड में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. पछुआ के प्रवाह से सुबह और शाम ठंड का असर बना रहेगा. गुरुवार को पटना व आसपास इलाकों में सुबह के समय धुंध छायी रही. भागलपुर का बांका प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. उत्तरी भागों के पूर्णिया समेत अन्य जगहों पर कोहरे का प्रभाव बना रहा.
Comments are closed.