सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया जिले में सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान पर हुए जान लेवा हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज 21 नवंबर को बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में हड़ताल की घोषणा की है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी का कामकाज चलता रहेगा.इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 22 नवंबर को पटना में संगठन की आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान की हालत गंभीर दिख रही है.
राजेश पासवान को पटना रेफर किया गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार डॉक्टर राजेश कुमार के परिजनों द्वारा पुलिस की उपस्थिति में मानसिक और शारीरिक पीड़ा पहुंचाई गई है. पुलिस की अभिरक्षा में डॉक्टर की पिटाई होती रही और यह सिलसिला 4 घंटे तक चलता रहा.दरअसल सर्जन राजेश पासवान के क्लीनिक में पोस्ट एलएमएस रोगी का डेथ हुआ था. इसलिए परिजन सर्जन से बेहद नाराज दिख रहे थे. पीड़ित डॉक्टर का राजधानी पटना में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. यह पहली घटना नहीं है जब मरीज के नाराज परिजनों द्वारा किसी डॉक्टर पर हमला किया गया हो. आए दिन बिहार में किसी न किसी जिले में इस तरह की घटना देखने और सुनने को मिल रही है.