सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जातीय जनगणना के बाद नीतीश कुमार के आरक्षण के मास्टर स्ट्रोक की काट में बीजेपी जुटी हुई है. विधानसभा शीत सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी को खूब सुनाया था. उन्होंने यह तक कह दिया था कि गलती से उन्होंने मांझी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया था.नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर बीजेपी घेराबंदी करने में जुटी है.मांझी के इस अपमान को लेकर पीएम मोदी नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जो आजकल जाति का झंडा लेकर घूम रहे हैं, मुझे याद है उन्होंने मेरे करीबी दोस्त और दलित नेता रामविलास पासवान का लगातार अपमान किया था. यहां तक कि जब रामविलास जी को राज्यसभा में सीट देने की बात आई थी, तब भी नीतीश आनाकानी कर रहे थे.पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने रामविलास के बेटे चिराग पासवान के मन में इस दुख को हमेशा महसूस किया है. अब नीतीश ने भरे सदन में एक और दलित नेता का अपमान कर दिया है. उन्होंने पूर्व सीएम जितन राम मांझी का अपमान किया है. वह अति दलित हैं, उन्हें सदन में बड़ी निर्लज्जता के साथ यह जताने की कोशिश की गई कि वह मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं थे.