सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली होनेवाली है.बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए सीटों की संख्या अब बढ़ाकर एक लाख 22 हजार 286 कर दी गई है. आयोग ने शुक्रवार की देर शाम शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण की शेष 50 हजार 263 रिक्तियों को भी जोड़ दिया है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर शिक्षकों के 1401 पदों को भी द्वितीय चरण में समाहित किया गया है.
इससे पहले आयोग ने शिक्षा विभाग के 69 हजार 706 और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 916 शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए पांच नवंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ है. 14 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क तथा 15 से 17 तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा. आवेदन 25 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अभ्यर्थी सात से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है.
पहले चरण में एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. इसमें से 50 हजार 263 पद रिक्त रह गए. सबसे अधिक उच्च माध्यमिक में सीटें रिक्त रह गई थीं. 30 विषयों में 34,150 पद रिक्त रह गए थे. माध्यमिक में 10 विषयों में छह हजार 682 पद रिक्त रह गए थे. प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) की कुल नौ हजार 431 सीटें रिक्त रह गई थीं. इनमें सामान्य के 4413, उर्दू के 4932 तथा बांग्ला के 86 पद शामिल हैं.
Comments are closed.