सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में गंदी बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब बीजेपी महिला विधायक भागीरथी देवी ने गंभीर आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.उन्हें इलाज की जरूरत है.एक वाकया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जब सत्ता पक्ष में थी तब विधानसभा मैं बैठी हुई थी. छोटा सा रूम है विधानसभा के अंदर. उसमें से जब नीतीश कुमार निकले तो गांजा उनके शरीर से महक रहा था. नीतीश कुमार जब गांजा पीते हैं तब ही भाषण देते हैं.
भागीरथी देवी ने कहा कि हमलोगों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था लेकिन उन्होंने अब सदन में गंदा काम किया है. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. हमलोग इस मामले को गांव-गांव की महिलाओं के बीच ले जाएंगे.भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधानपरिषद में कितनी गंदी बात की. उनके इस बयान से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. इस तरह की गंदी बातें उन्हें नहीं बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.