रेलवे से रंगदारी की मांग, ट्रेनों को उड़ाने की धमकी.
रेलवे से आरोपी ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांगी फिरौती मांगी.रंगदारी नहीं मिलने पर उड़ाने की धमकी.
पटना में मचा हड़कंप, आरोपी हिरासत में
सिटी पोस्ट लाइव: पटना में राजधानी, जन-शताब्दी, वंदे भारत ट्रेनों को उड़ाने की धमकी मिली है. धमकाने वाले ने पटना राजेन्द्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक के नाम से डाक से यह धमकी भरा खत भेजा. आरोपी ने रेलवे से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती न देने की सूरत में उसने ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी. यह खत मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. उसने किसी और को फंसाने के लिए यह धमकी भरा खत स्टेशन मैनेजर को भेजा था.
धमकी की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में कामता नाम के व्यक्ति को हिरासत ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रेल पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कामता ने कपिलदेव नामक व्यक्ति को फसाने के इरादे से यह धमकीभरा खत लिखा. कामता और कपिल देव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है. कामता का कई अन्य लोगों से भी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उस वक्त विवाद के दौरान कदमकुआ थाना की पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था.
Comments are closed.