संकट में I.N.D.I.A गठबंधन,कांग्रेस पर बरसे नीतीश कुमार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से कांग्रेस पार्टी को तगड़ा  झटका दिया है. भाकपा की रैली में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में चल रही गतिविधियों को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने अपनी नाराजगी कांग्रेस पार्टी पर दिखाई.नीतीश कुमार ने कहा कि आज कल इंडिया गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है. कांग्रेस पार्टी इस पर ध्यान नहीं देकर पांच राज्यों के चुनावों में व्यस्त हो गई है. नीतीश कुमार ने कहा कि देश को बचाने के लिए हमलोगों ने इंंडिया गठबंधन का गठन किया था.

नीतीश कुमार ने कहा कि  देश के इतिहास को बदलने वाले को हटाने के लिए इस गठबंधन को बनाया गया था. हमने सभी लोगों से कहा था कि एकजुट होइए और देश को बचाइए लेकिन आजकल कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है. चुनाव खत्म होते ही वह फिर से सभी लोगों को साथ बुलाएंगे.नीतीश कुमार ने कहा कि चलिए जो हो रहा है रहने दीजिए. लेकिन हम तो देश को एकजुट करने के लिए और जो आज शासन में हैं उनसे देश को बचाने के लिए यह सब कर रहे थे. अब तो पांच राज्यो के चुनाव के बाद ही फिर से सभी लोगों की बैठक होगी.नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग तो सबको एक साथ लेकर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग सोशलिस्ट लोग हैं. सीपीआई से हमारा पुराना रिश्ता है. कम्युनिस्ट और सोशलिस्ट को एक होकर आगे चलना है.

TAGGED:
Share This Article