City Post Live
NEWS 24x7

दिवाली से पहले निबंधन विभाग की बंपर कमाई.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :हर दिवाली में निबंधन विभाग की कमाई बढ़ जाती है.इसबार भी दिवाली से पहले ही  महज सात माह में ही निबंधन विभाग ने  3700 करोड़ से अधिक का राजस्व कमा लिया है. अक्टूबर तक विभाग का राजस्व लक्ष्य 3632.62 करोड़ था.अभीतक  3748.90 करोड़ की कमाई हो चुकी है. अभी दिवाली बाकी है और  राजस्व लक्ष्य का 103 प्रतिशत कमाई हो चुकी है.गौरतलब है कि  दिवाली में जमीन-फ्लैट की बिक्री बढ़ जाती है.ऐसे में सिर्फ नवंबर माह में 500-600 करोड़ राजस्व संग्रह की उम्मीद है.

 निबंधन विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में निबंधन का लक्ष्य सात हजार करोड़ रुपये है. पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 का लक्ष्य छह हजार करोड़ था जिसके एवज में 6583 करोड़ का रिकार्ड राजस्व प्राप्त हुआ था. इस साल लक्ष्य प्राप्ति हुई तो निबंधन विभाग राजस्व वसूली का नया रिकार्ड बना सकता है.विभागीय आंकड़ों के अनुसार, छोटे और नए निबंधन कार्यालय लक्ष्य प्राप्ति में सबसे आगे हैं. निबंधन विभाग ने पिछले साल ही 11 नए निबंधन कार्यालय खोले हैं. इन सभी निबंधन कार्यालयों में बंपर निबंधन हो रहा है. बनमनखी ने 4.70 करोड़ राजस्व के विरुद्ध 9.87 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है, जो लक्ष्य का 210 प्रतिशत है.

अमरपुर 14.54 करोड़ राजस्व के साथ लक्ष्य का 182 प्रतिशत हासिल कर सबसे आगे है. पटना का संपतचक 41 करोड़ राजस्व के साथ नए निबंधन कार्यालयों में सबसे आगे है.33.54 करोड़ के साथ बिहटा और 22.77 करोड़ के साथ फतुहा शामिल है. इसके अलावा लौरिया ने 10.55 करोड़ और चनपटिया ने 11.76 करोड़ का राजस्व हासिल किया है.बेतिया ने 48 करोड़ राजस्व के साथ लक्ष्य का 136 प्रतिशत, अररिया सदर ने 33.68 करोड़ के साथ राजस्व का 135 प्रतिशत, शेरघाटी ने 23.75 करोड़ राजस्व के साथ लक्ष्य का 127.74 करोड़ और लालगंज ने 24 करोड़ राजस्व के साथ लक्ष्य का 126 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.