सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी समेत पुरे प्रदेश में सुबह धुंध की स्थिति बनी रही.तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है लेकिन सुबह शाम गर्मी और उमस से राहत मिली है.मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. पछुआ के कारण सुबह व रात के समय हल्की सिहरन बनी रहेगी.उत्तर बिहार में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. अगले कुछ दिनों में एक से दो डिग्री तक दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वानुमानित अवधि में दिन और रात के तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिसके चलते अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार, औसतन पांच-छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुया हवा चलने की संभावना है. कुछ जिलों जैसे समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी तथा शिवहर में 24-25 अक्टूबर के आसपास पुरवा हवा भी चल सकती है.
Comments are closed.