सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में मौसम का मिजाज़ बदलने लगा है.मंगलवार को तापमान के सामान्य से नीचे गिरने से सुबह और शाम लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है.मौसम विभाग के अनुसार बिहार से मानसून पूरी तरह से वापस जा चूका है.दुर्गा puja बारिश की कोई संभावना नहीं है.प्रदेश में धीरे- धीरे ठंड का प्रवेश होने लगा है. आज राजधानी पटना व इसके आसपास के इलाकों में सुबह का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा.हवा, नमी और अन्य मौसमी कारणों से तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिन में 05 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. दोपहर के समय तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दौरान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और आद्रता लगभग 51% रहेगी.जबकि, शाम होते ही तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, शाम में भी पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
मंगलवार को पटना में दिनभर हल्की गर्मी महसूस हुई. हालाकि, मंगलवार देर रात 1.30 बजे अचानक से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई थी. जिससे राजधानी व इसके आसपास के क्षेत्रों का पारा गिर गया है. 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. इतना ही नहीं बल्कि, इस दौरान 10 मिनट तक ओले भी गिरे. बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.उत्तर बिहार के जिलों में अगले 04-05 दिनों तक आसमान प्रायः साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन 05 से 06 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पछुआ हवा चल सकती है.
Comments are closed.