सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है.मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार व दक्षिण बांग्लादेश तक मानसून ट्रफ लाइन के प्रभाव से सोमवार को पटना समेत राज्य के 33 शहरों में बूंदाबांदी और सुबह में धुंध छाए रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून फारबिसगंज, मालदा से होते हुए विदा हो रहा है. इनके प्रभाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. आने वाले कुछ दिनों में पछुआ हवा के कारण तापमान में आंशिक गिरावट होगी. हवा में नमी के कारण सुबह में हल्की सिहरन की स्थिति बनने लगेगी.
पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. रविवार को आसमान में सुबह से ही कड़ी धूप रही. दिन भर कड़ी धूप के कारण लोग परेशान रहे. मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत 16 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 15 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई.36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Comments are closed.