सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट पर अपनी दावेदारी की बात फिर से दुहराई है.लोक जनशक्ति रामविलास के दावा के बारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जमुई और हाजीपुर दोनों सीट पर उनकी पार्टी का दावा है. क्या चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे, जमुई के लोग उनके चुनाव नहीं लड़ने से निराश होंगे, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी मां हाजीपुर से चुनाव लड़ें और वो खुद जमुई से .
चिराग पासवान ने कहा कि अगर मां हाजीपुर से लड़ने को तैयार नहीं होतीं हैं तो भी वो उस सीट को छोड़ना नहीं चाहते. परिस्थिति के अनुसार पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा कि हाजीपुर से कौन लड़ेगा.जमुई के बारे में चिराग ने अपनी पुरानी बात को दुहराते हुए कहा कि जमुई को वो छोड़ नहीं सकते. वो हमेशा कहते आ रहे हैं कि युवा अवस्था मे यहां आया बुजुर्ग बन कर यहां से जाना चाहता हूं. चिराग पासवान ने कहा कि भले ही वो औपचारिकता में यहां के सांसद हों या ना हों, जो रिश्ता जमुई से रहा है वह आगे भी बरकरार रहेगा. चिराग ने कहा कि चुनाव करीब आएगा तब हकीकत पता चलेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.