सिटी पोस्ट लाइव :पटना नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल से राजधानी पटना बेहाल हो गई है.शर कचरे के ढेर पर नजर आ रहा है.बारिश के पानी में कचड़े के सड़ने से डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है.यह माहामारी का रूप लेता जा रहा है. प्रशासन और कर्मचारी समन्वय समिति के बीच सोमवार को साढ़े पांच घंटे वार्ता चली, लेकिन सहमति नहीं बनी. अब निगम कर्मियों की 13वें दिन भी हड़ताल जारी है.
समन्वय समिति के सदस्य चंद्रप्रकाश सिंह और संयोजक नंदकिशोर दास ने कहा कि मंगलवार को (आज) फिर वार्ता होगी। नेताओं ने कहा कि कई मांगों पर सहमति बन गई है.निगम प्रशासन दैनिक कर्मियों के मानदेय में छह-छह माह पर वृद्धि करने, आउटसोर्स कर्मियों का मानदेय सीधे कर्मियों के खाते में डालने, मानदेय में वृद्धि करने और हड़ताल अवधि में हुई कार्रवाइयों को वापस लेने, हटाए गए सभी कर्मियों को कार्य पर वापस लेकर उसी स्थान पर रखने की सहमति बनी है.
वार्ता में समन्वय समिति की तरफ से 17 सदस्यों ने भाग लिया। महापौर सीता साहू और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि समन्य समिति की तरफ से रखी गईं सभी मांगों पर विमर्श किया गया. सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है.सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ.आशीष कुमार सिन्हा और इंद्रीप चंद्रवंशी ने बताया कि मांगों पर निगम प्रशासन विचार करेगा। वार्ता शाम छह बजे से रात 10.30 बजे तक चली.
Comments are closed.