चिराग पासवान के संपर्क में JDU के MP-MLA !

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :एलजेपी -रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को बड़ा दावा किया है.उन्होंने बहुत जल्द JDU में बड़ी टूट का दावा करते हुए कहा है कि JDU  के कई नेता, सांसद व विधायक उनके  संपर्क में हैं, लेकिन किसी नेता का नाम चिराग ने नहीं बताया.उन्होंने जदयू में टूटने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ललन सिंह को लेकर जदयू में गहरा असंतोष है. धीरे-धीरे यह बात सामने आ रही है. अब वह दिन दूर नहीं है, जब जदयू में एक बड़ी टूट देखने को मिलेगी.

 

सांसद मनोज झा के ठाकुर वाले कविता प्रकरण पर चिराग ने कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं, लेकिन वो लोग जिस-जिस पार्टी से आते हैं, वह जातियों की पार्टी मानी जाती है.समाज को बांटकर और समाज में भेदभाव पैदा करके उसका राजनीतिक लाभ लेना उन पार्टियों का उद्देश्य रहा है. जो कविता मनोज झा ने पढ़ी, वह लंबे समय से है. किसी जाति को लेकर वह कविता नहीं लिखी गई है.

TAGGED:
Share This Article