सिटी पोस्ट लाइव: पटना समेत पुरे प्रदेश में आज तेज आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया.भीषण उमस और गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता होने के कारण चार अक्टूबर तक भारी वर्षा की संभावना है. रविवार को भी पटना में बारिश की संभावना जताई गई है. वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है.
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक रविवार 11-18 KM/H की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. शाम को हवा के साथ बारिश की संभावना है. कल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम 27 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है.शनिवार को पटना व आसपास इलाकों में दोपहर बाद हल्की वर्षा होने से मौसम सुहाना बना गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. शनिवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. राजधानी वासियों को भीषण गर्मी से बारिश के बाद राहत मिली है.
Comments are closed.